नयी दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पुर:स्थापित करने का प्रस्ताव किया जिसका विपक्ष ने जोरदार विरोध किया और इसे संविधान और मुस्लिम धर्मावलंबियों के विरुद्ध करार दिया।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस विधेयक को पुर:स्थापित करने का प्रस्ताव रखा जिसका विरोध करते हुये विपक्ष ने
नियम 72 के तहत इस प्रस्ताव पर चर्चा करवाने की लोकसभा ओम बिरला से मांग की। विपक्ष की भावना को देखते हुये अध्यक्ष ने नियम 72 के तहत उनके बात रखने की अनुमति दी।
कांग्रेस के के सी वेणुगोपाल ने कहा कि यह विधेयक संविधान विरोधी है और एक समुदाय के हितों को नुकसान पहुंचाने वाला है।