मुजफ्फरनगर। आज मंसूरपुर में बेपेक्स समिति के सभापति श्रीमती शिखा रानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ। उत्तर प्रदेश सहकारी समिति नियमावली 1968 के नियम संख्या 455 से 465 के तहत यह अविश्वास प्रस्ताव जिलाधिकारी के निर्देशन में खंड विकास अधिकारी, खतौली द्वारा पीठासीन अधिकारी के रूप में संचालित किया गया।
इस अविश्वास प्रस्ताव के पश्चात बेपेक्स लिमिटेड मंसूरपुर के नए सभापति के चुनाव के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित 11 गांवों से चुने गए संचालकों ने सर्वसम्मति से अंकित कुमार को नया सभापति चुना।
आयोजित इस बैठक में जिलाधिकारी के निर्देशन में खंड विकास अधिकारी, खतौली द्वारा अंकित कुमार को बेपेक्स लिमिटेड मंसूरपुर का नया सभापति घोषित किया गया। इस कार्यवाही में समस्त क्षेत्रवासी, संचालक गण, एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे, जिनमें विनीत कुमार, अभिषेक, अमित चहल, अमरीश सिंह, ओमेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, सचिन योगेंद्र मास्टर, हरदीप भीम सिंह, दीक्षित राजवीर सैनी, बृजपाल मास्टर, देवेश कुमार, सोनू मुखिया शामिल थे।
इस प्रकार, कार्यवाही को नियम अनुसार समापन किया गया और अंकित कुमार को बेपेक्स लिमिटेड मंसूरपुर का नया सभापति नियुक्त किया गया।