मेरठ। दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर वायाडक्ट निर्माण अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। इस कॉरिडोर के मेरठ में आखिरी आरआरटीएस स्टेशन ‘मोदीपुरम’ से पहले वायाडक्ट निर्माण कार्य किया जा रहा है।
मेरठ नॉर्थ स्टेशन से मोदीपुरम को जोड़ने वाले वायाडक्ट पर बीच में कुछ स्पैन बाकी हैं। इसी के चलते नेशनल हाईवे-58 पर मोदीपुरम बाईपास, मिलांज मॉल कट से एसडीएस ग्लोबल कट पर केवल 100-150 मीटर के बीच अगले एक महीने तक रूट डायवर्ट रहेगा। इस दौरान हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को सिर्फ 100 मीटर के डायवर्जन में आने-जाने के लिए एक ही सड़क इस्तेमाल करने को मिलेगी।
डायवर्जन के दौरान रैपिड रेल के एलिवेटेड ट्रैक के लिए तारिणी (लॉन्चिंग गैंट्री) की मदद से सेगमेंट लिफ्टिंग का काम समेत अन्य सिविल कार्य किए जाएंगे। गुरुवार 8 अगस्त को इस रूट डायवर्जन की व्यवस्था को जांचने के लिए ट्रायल किया गया था। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के समक्ष यातायात संचालन व्यवस्था को जांचा गया। ट्रायल सफल रहने के बाद अब अगले एक महीने तक रूट डायवर्जन की व्यवस्था रहेगी।