नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाने एवं बरसात के मौसम में अधिक से अधिक वर्षा जल संचयन के लिए संचालित जल शक्ति अभियान ’कैच द रेन’ को सफल बनाने के लिए गुरूवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह में खाना खाने से सैकड़ों फूड प्वाइजनिंग का शिकार
बैठक में उन्होंने कहा कि कैच द रेन अभियान के अंतर्गत पारंपरिक जल निकायों, जल स्रोतों का नवीनीकरण और पुनः उपयोग, बोरवेल पुनर्भरण, वाटरशेड का विकास, व्यापक पौधारोपण, छोटी नदियों का कायाकल्प तथा जल संचयन संबंधी अन्य कार्य किए जाने हैं। साथ ही सभी सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों पर अनिवार्य रूप से रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना के साथ ही जिले के सभी अमृत सरोवरों के जल प्रवाह में रुकावट को ठीक किया जाना है।
जाट कॉलोनी में निर्वाल हॉस्पिटल के खिलाफ लोगों में भड़का गुस्सा, नेताओं और अफसरों से जताई नाराजगी
डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह अभियान केंद्र और राज्य सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि जनपद के सरकारी कार्यालय भवन, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन आदि पर अनिवार्य रूप से रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना की जाए। वहीं नगरीय क्षेत्रों में आने वाले सभी पार्क और सार्वजनिक स्थलों में वर्षा जल संचयन के प्रभावी उपाय किए जाएं।
मुजफ्फरनगर में हैलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहे साइबर ठग, कई परिवार बने शिकार
बैठक के दौरान उन्होंने लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर तालाब एवं हिंडन नदी के किनारे व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर अधिक से अधिक पौधारोपण कराया जाए एवं अन्य विभागों द्वारा किए गए पौधारोपण की सूचना जल शक्ति अभियान के पोर्टल पर भी फीड की जाए। बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शिव प्रताप प्रमेय, सहायक अभियंता लघु सिंचाई हिमांशु गौतम, भूगर्भ जल, वन, उद्यान व शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।