Monday, April 28, 2025

नोएडा में मीट की दुकान पर खरीदारी करने गए दो लोगों में हुआ विवाद, एक ने दूसरे को छुरा घोंपा, मौत

नोएडा। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सोरखा गांव में स्थित एक मीट की दुकान पर मीट लेने गए दो लोगों में मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी दौरान एक ग्राहक ने दूसरे ग्राहक के ऊपर मीट की दुकान पर रखा छुरा उठाकर  हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस  आरोपी की तलाश कर रही है। अभी तक आरोपी के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।
 

मुजफ्फरनगर में हैलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहे साइबर ठग, कई परिवार बने शिकार

 

[irp cats=”24”]

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि गुरूवार की शाम को सोरखा गांव में स्थित गुलजार नामक व्यक्ति की मीट की दुकान पर शहजाद पुत्र रफीक उम्र 35 वर्ष जो कि ड्राइवर का काम करते थे, तथा कोई अज्ञात व्यक्ति मीट खरीदने के लिए पहुंचे। दोनों मीट खरीद रहे थे। दूसरे ग्राहक ने अंगोछा पहन रखा था। शहजाद ने दूसरे व्यक्ति से कहा कि आपने जो अंगौछा पहन रखा है उसे हमें दे दो। उसमें मीट लेकर जाना है। इस बात से दूसरा व्यक्ति आक्रोशित हो गया तथा उसने शहजाद का विरोध किया।

 

सुम्बुल राणा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज, भड़के कादिर राणा बोले- मंत्री हूटर बजाते घूम रहे,अफसरों को नहीं दिख रहे !

 

शहजाद ने उसके साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने मीट की दुकान पर रखा छुरा उठाकर शहजाद के पेट में घोंप दिया। इस घटना में शहजाद की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस  फरार आरोपी के बारे में  पता लग रही है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी की तलाश कर ली जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय