Sunday, April 27, 2025

नोएडा शहर के पार्कों की स्थिति हुई बदहाल, आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी

नोएडा। फैडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) तथा विभिन्न सेक्टरों की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने गुरूवार को उद्यान विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी, निदेशक आनंद मोहन, उप निदेशक राजेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह यादव सहित अन्य अधिकारियों के साथ फोनरवा कार्यालय में बैठक की। बैठक में नोएडा शहर के विभिन्न सेक्टरों के पार्कों की बदहाल हो स्थिति पर आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की।

 

मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह में खाना खाने से सैकड़ों फूड प्वाइजनिंग का शिकार

[irp cats=”24”]

 

बैठक में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को उद्यान विभाग से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया कि उनके सेक्टरों के पार्क में बैंच और झूले टूटे हुए हैं और बहुत से पार्क में झूले उपलब्ध नहीं है। नई बेंच व झूले उपलब्ध कराए जाएं। उद्यान विभाग की लापरवाही के चलते अधिकतर पार्क और ग्रीनबेल्ट की घास सुख गई है। इसके अलावा पार्कों की सफाई भी नहीं हो पा रही है और ना ही उसमें किसी तरह का कार्य हो रहा है।

 

मुज़फ़्फ़रनगर में सिंचाई विभाग के डाक बंगले में बनाये जा रहे थे तमंचे, चाचा-भतीजा गिरफ्तार

 

इस दौरान अधिकांश आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने बताया कि कटिंग मशीन उपलब्ध ना होने के कारण सेक्टरों में पेड़ों की प्रूनिंग नहीं हो पाई है। इसके साथ-साथ कई सेक्टरों में पार्क के गेट, दीवार और फुटपाथ भी टूटे हुए है उनको जल्द से जल्द बनवाया जाए।

 

मुजफ्फरनगर में हैलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहे साइबर ठग, कई परिवार बने शिकार

फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि उद्यान विभाग आरडब्ल्यूए से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा की बैठक में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियो द्वारा बताई गई समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।

 

 

 

महासचिव केके जैन ने कहा कि सेक्टरों के पार्कों में बोर्ड लगवाए जाए। जिसमें ठेकेदारों की पूरी जानकारी कांटेक्ट नंबर आदि उपलब्ध कराया जाए तथा सभी ठेकेदारों को आदेश दिया जाए कि वे आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से समय-समय पर मिलकर उनके सेक्टर की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि हर सेक्टर के ठेकेदारों के बांड की कॉपी आरडब्ल्यूए को उपलब्ध कराई जाए जिससे सेक्टर में होने वाले कार्य की जानकारी मिल सके।

 

 

 

 

आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों द्वारा बताई गई समस्याओं सुनने के बाद एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि जो समस्याएं बताई गई है, सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झूले, बेंच और डस्टबिन के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई है और जल्द ही जहां पर झूले नहीं है वहां उपलब्ध कराए जाएंगे। अभी हाल ही में कुछ सेक्टरों में झूले, बेंच उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ सेक्टर में टेंडर की प्रक्रिया पूरी न होने के कारण कार्य अधूरे हैं जल्द ही उनको पूरा कर लिया जाएगा तथा कांटेक्टर के बांड की कॉपी सभी आरडब्ल्यूए को उपलब्ध कराई जाएगी।

 

 

 

 

बैठक के दौरान अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव केके जैन, कोषाध्यक्ष पवन यादव, विजय भाटी, अशोक कुमार मिश्रा, अनिल त्यागी, वीएस नेगी, गोविंद सिंह, डा. तरसेम चंद, प्रकाश गुप्ता, वीके विज, जीसी शर्मा, देवेंद्र कुमार, डा. उमेश शर्मा, डा. कुसुम पथरिया, सुरिंदर महाजन, संजय चैहान, लाटसाहब लोहिया, भूषण शर्मा, विनोद शर्मा, अनीता, आशू शर्मा, टीसी गौड़, जयदीप गुप्ता, प्रदीप वोहरा, प्रवीण सिंह, सुरेश कुमार, एनडी शर्मा, दीपा जोशी, पुष्पा शाह, अनिल कुमार, जितेंद्र सिंह, डा. जीएस सचदेवा, गोपाल शर्मा, राहुल जैन, सुनील वाधवा, अशोक शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, सोमपाल सिंह, रघुनाथ सिंह, विरेंद्र धर, वीके कपूर, अजीत सिंह नागर, डा. डीएस शर्मा, राजेंद्र सिंह, मदन पाल,  विजेंद्र सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय