मुज़फ्फरनगर। औषधि निरीक्षक ने गांव सूजडू में एक मैडिकल स्टोर पर छापा मारकर बिना लाइसेंस दवाई बेचते हुए पकड़ा है। बताया जा रहा है कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर औषधि निरीक्षक द्वारा कुंगर पट्टी सूजडू में एक अवैध औषधि विक्रय प्रतिष्ठान पर छापा मार कार्रवाई की गई।
औषधि निरीक्षक ने मौहल्ला कुंगरपट्टी सूजडू में हयात मेडिकल स्टोर पर छापा मार कर कड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के समय मैडिकल स्टोर पर पर नाजिम पुत्र मोहम्मद अली निवासी सूजडू उपस्थित पाए गये।
छापामार कार्रवाई के समय प्रतिष्ठान स्वामी कोई भी वैध औषधि विक्रय लाइसेंस नहीं दिखा सके, जिस कारण प्रतिष्ठान में भंडारित लगभग 39000 रुपए मूल्य की अवैध औषधियां सील की गई और चार औषधियों के नमूने जांच हेतु एकत्र किये गये। औषधि निरीक्षक द्वारा जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा।