Tuesday, February 25, 2025

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट : पंकज त्रिपाठी पहुंचे भोपाल, बोले- ‘यहां आकर लग रहा बहुत अच्छा ’

भोपाल। अभिनेता और मध्य प्रदेश राज्य के ब्रांड एंबेसडर पंकज त्रिपाठी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए सोमवार को भोपाल पहुंचे। अभिनेता ने बताया कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। भोपाल पहुंचे अभिनेता एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब हुए, जहां उन्होंने समिट में शामिल होने को लेकर अपनी खुशी और उत्साह जाहिर किया। मीडिया ने जब उनसे पूछा कि उन्हें यहां आकर कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा, “मुझे यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। मैं यहां पर्यटन विभाग के लिए आया हूं। मैं एमपी टूरिज्म का एंबेसडर हूं तो उसके एक सीजन में शामिल होने के लिए यहां आया हूं। ये शहर काफी खूबसूरत है और मैंने यहां कई फिल्में की है।” बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि दुनिया भारत की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है।

राजधानी के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स समिट के उद्घाटन मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा, “पूरी दुनिया में चाहे जन सामान्य हो या नीति के जानकार, या देश अथवा संस्थान, सभी को भारत से बहुत उम्मीदें हैं। पिछले कुछ समय में जो कमेंट्स आए हैं, वे भारत में हर निवेशक का उत्साह बढ़ाने वाले हैं। वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि आने वाले सालों में भारत ऐसे ही दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी वाला देश बना रहेगा। क्लाइमेट चेंज की एक संस्था ने भारत को सोलर पावर का सुपर पावर कहा है।” फिल्मों के इतर पंकज त्रिपाठी जागरुकता अभियान समेत अन्य कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। पिछले महीने अभिनेता सड़क सुरक्षा अभियान का हिस्सा बने थे। अभिनेता ने कहा कि वह अमिताभ बच्चन और भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ अभियान का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय