मेरठ। मवाना पुलिस ने हत्या में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की बाइक बरामद की है।
मवाना पुलिस के अनुसार प्रभारी निरीक्षक मवाना फोर्स के साथ फलावदा अन्डर पास चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान संदिग्ध बिना नम्बर की बाइक पर सवार दो लड़कों को रोकने का प्रयास किया गया। उनके द्वारा बाईक मोड़कर तेजी से भागने का प्रयास किया गया। जिन्हें आवश्यक बल प्रयोग करते हुये मौके से पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण सामिर उर्फ समीर उर्फ गालिब पुत्र इकराम नि0 डाकखाने वाली गली मौ0 मुन्नालाल कस्बा व थाना मवाना मेरठ और फैजान पुत्र याकुब नि0 नजर मौहम्मद वाली गली रॉयल रेस्टोरेन्ट के सामने मौ0 कल्याण सिह कस्बा व थाना मवाना हैं।
दोनों ने कस्बा मवाना क्षेत्र किला बस स्टैण्ड पर घटित अभियुक्त फारुख आदि द्वारा चाय की दुकान पर युवक रोहित पुत्र विनोद नि0 ग्राम ढिकौली थाना मवाना जनपद मेरठ की हत्या की घटना में वॉछित है। पकड़े गये अभियुक्तगण के पास से घटना में प्रयुक्त काले रंग की स्पेलन्डर बाइक बिना नम्बर बरामद की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्व थाना मवाना पर विधिक कार्यवाही की गयी है।