नयी दिल्ली-कांग्रेस ने आज कहा है कि पार्टी नेता राहुल गांधी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान जिन महिलाओं ने यौन उत्पीड़न की बात की थी उनके बारे में जानकारी देने के लिए दिल्ली पुलिस के नोटिस का पार्टी कानूनी तरीक़े से जवाब देगी।
पार्टी ने कहा है कि अडानी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिश्ते पर श्री गांधी के सवालों से मोदी सरकार बौखला गई है और अब इस बौखलाहट में वह पुलिस की आड़ में छिप रही है। पार्टी का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा के 45 दिन बाद श्री गांधी को दिल्ली पुलिस ने नोटिस दिया है और उन महिलाओं के बारे में जानकारी मांगी है जिन्होंने श्री गांधी से मिलकर उनसे खुद के उत्पीड़न की बात कही है।
पार्टी ने कहा कि हम इस नोटिस का कानून के अनुसार उचित समय पर जवाब देंगे। यह नोटिस इस बात का सबूत है कि सरकार घबराई हुई है।
नोटिस लोकतंत्र, महिला सशक्तिकरण, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और विपक्ष की भूमिका को कमजोर करने का नवीनतम प्रयास भी है। तस्वीरें गवाह हैं कि तानाशाह डरा हुआ है।