Sunday, February 23, 2025

मुजफ्फरनगर में निरीक्षण पर स्कूल पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी, टीचर सभी जगह पूरे मिले, बच्चे मिले काफी गायब !

मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखंड बघरा के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्कूलों में निरीक्षण के साथ बच्चों को कुछ देर पढ़ाया भी।

बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला को प्राथमिक विद्यालय किनौनी-2 के निरीक्षण के समय कार्यरत 3 सहायक अध्यापक व 2 शिक्षामित्रों के सापेक्ष सभी उपस्थित मिले। स्कूल में 141 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 116 बच्चे उपस्थित पाए गए।

प्राथमिक विद्यालय किनौनी-1 के निरीक्षण के समय कार्यरत 2 अध्यापक तथा 2 शिक्षामित्रों के सापेक्ष सभी अध्यापक उपस्थित मिले। विद्यालय में कुल 98 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 75 बच्चे उपस्थित पाए गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय किनौनी के निरीक्षण के समय कार्यरत 3 अध्यापक तथा 1 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के  सापेक्ष सभी उपस्थित मिले। विद्यालय में कुल 91 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 52 बच्चे उपस्थित पाए गए।

प्राथमिक विद्यालय पीनना-2 के निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापिका सहित 5 अध्यापक व एक शिक्षामित्र के सापेक्ष श्रीमती शिल्पी गर्ग सहायक अध्यापिका आज से तथा श्रीमती रूपा देशवाल सहायक अध्यापिका विगत 10 मार्च से बाल्य देखभाल अवकाश पर हैं। विद्यालय में पंजीकृत कुल 127 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 106 बच्चे उपस्थित पाए गए।

उच्च प्राथमिक विद्यालय 1 से 8 पीनना के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत कुल 5 अध्यापक 2 अनुदेशक व 1 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सापेक्ष श्रीमती गीता सहायक अध्यापिका चिकित्सा अवकाश पर तथा श्रीमती विजेता अनुदेशक प्रसूति अवकाश पर हैं। विद्यालय में कुल 214 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 153 बच्चे उपस्थित पाए गए।

प्राथमिक विद्यालय मुरादपुरा के निरीक्षण के दौरान कार्यरत 4 अध्यापक व 1 शिक्षामित्र के सापेक्ष सभी उपस्थित मिले। विद्यालय में पंजीकृत कुल 154 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 114 बच्चे उपस्थित पाए गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय (1 से 8) हैदरनगर के निरीक्षण के समय नीरज कुमार शिक्षामित्र तथा श्रीमती पूजा सिंह सहायक अध्यापिका चिकित्सा अवकाश पर पाए गए। अन्य शिक्षक, अनुदेशक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित मिले। विद्यालय में कुल 295 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 183 बच्चे उपस्थित मिले।

प्राथमिक विद्यालय हैदरनगर नंबर 2 के निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत 3 अध्यापक व 2 शिक्षामित्रों के सापेक्ष सभी उपस्थित मिले। विद्यालय में पंजीकृत 152 बालक-बालिकाओं के सापेक्ष 114 बच्चे उपस्थित पाए गए। नामांकन के सापेक्ष शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा नामांकन बढ़ाए जाने हेतु अध्यापकों को निर्देशित किया गया।

उन्होंने बताया कि विद्यालयों में अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में मिले। मध्यान्ह भोजन निर्धारित मैन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है, बच्चों को मिलने वाले एमडीएम, दूध तथा फल की मात्रा व गुणवत्ता की पुष्टि बच्चों से की गई। बच्चों का शैक्षिक स्तर संतोषजनक है। शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का उपयोग होता है। बालक-बालिकाओं हेतु शौचालय एवं पेयजल हेतु समरसेबल, हैंडपंप व  मल्टीपल हैंडवाश यूनिट क्रियाशील अवस्था में हैं। अध्यापकों से बच्चों को लेसन प्लान के अनुसार शिक्षण कार्य कराने तथा शिक्षक संदर्शिका के उपयोग हेतु निर्देश दिए गए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय