मोरना। ककरौली पुलिस ने फरार हो रहे बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया घायल बदमाश को उपचार के लिये भोपा अस्पताल लाया गया, जहाँ से जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। गिरफ्तार बदमाश के पास से मोबाइल टॉवर से चोरी किये गये लाखों के उपकरण व घटना में प्रयुक्त तमंचा तथा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस गिरफ्तार बदमाश साकिब का आपराधिक रिकॉर्ड खँगाल रही है।
ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव ढांसरी-नाईपुरा मार्ग पर शुक्रवार की देर रात ककरौली पुलिस द्वारा की गयी मुठभेड़ में मोबाइल टॉवर चोर गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार किया गया है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल टॉवर के कीमती उपकरण चोरी करता था। बदमाश की पहचान साकिब पुत्र उम्मेद अली हाल निवासी पूजा कॉलोनी थाना लोनी जनपद गाजिय़ाबाद मूल निवासी गांव सिकरेडा थाना सिखेड़ा के रूप में हुई है, जिसके पास से मोबाइल टॉवर के 4 आर आर यू जिनकी क़ीमत लगभग पाँच लाख रुपये बताई गयी है को बरामद किया गया है।
क्षेत्राधिकारी भोपा देव वृत वाजपेई ने बताया कि कोतवाली जानसठ पुलिस ने मोबाइल टॉवर से कीमती सामान चुराने वाले तीन चोरों को घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान जानसठ पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर ढांसरी मार्ग की ओर फरार हो गया। वायरलैस पर मिली सूचना पर ककरौली पुलिस ने तत्काल ढांसरी मार्ग पर घेराबन्दी शुरू कर दी तभी ढांसरी -नाई पुरा मार्ग पर पुलिस ने एक संदिग्ध को रोककर तलाशी का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।पुलिस ने आत्म रक्षार्थ फायर किया।पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया।
बदमाश की पहचान साकिब पुत्र उम्मेद अली हाल निवासी पूजा कॉलोनी थाना लोनी जनपद गाजिय़ाबाद के रूप में हुई है, जिसके पास से मोबाइल टॉवर के चार आर आर यू बरामद हुए हैं। जिनकी कीमत लगभग पाँच लाख रुपये बताई गयी है। इसके अलावा एक तमंचा 315 बोर एक जि़न्दा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सुनील कसाना उप निरीक्षक नीरज कुमार, हेड कॉन्स्टेबल विजय मावी, प्रेमचंद शर्मा, कांस्टेबल सचिन कुंतल शामिल रहे।