मेरठ। मंगलवार को एक टैक्सी चालक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी पति वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के गांव लखवाया में मंगलवार सुबह दिन निकलते ही टैक्सी चालक राजू ने अपनी पत्नी सीमा की ईट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से भाग गया। शव के पास महिला की तीन बेटियां बिलखती रहीं। महिला का खून से लथपथ शव फोल्डिंग पलंग पर पड़ा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खतौली के राजू हत्याकांड में पूर्व चेयरमैन पारस जैन बरी, एक आरोपी दोषी करार, सज़ा पर फैसला आज
शोभापुर चौकी क्षेत्र के लखवाया गांव के बारात घर की दूसरी मंजिल में प्रयागराज का रहने वाला राजू अपनी पत्नी सीमा व तीन बेटियों के साथ रहता है। आरोपी राजू टैक्सी चलाने का काम करता है।
मंगलवार सुबह जब काफी देर तक महिला कमरे से बाहर नहीं आई तो महिला की मां विमला ने जाकर देखा। जहां फोल्डिंग पलंग पर महिला का शव खून से लथपथ पड़ा था। महिला के शव को देखकर मां की चीख निकल गई। शोर सुनकर परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कमरे के अंदर का नजारा देखकर लोगों के होश उड़ गए। तीनों बेटियां मां के पास बिलख रही थीं।