Monday, April 14, 2025

नोएडा शहर में कई सेक्टरों की सड़कें होगी चौड़ी, पैदल यात्रियों के लिए बनेगा फुटपाथ

नोएडा। नोएडा शहर को और बेहतर बनाने के लिए सेक्टर-62 व 63 के क्षेत्र में सड़कों का चौड़ीकरण कर पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ के निर्माण के साथ ही ग्रीन बैल्ट में हुए अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश सीईओ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है।

 

मुज़फ्फरनगर में पुरबालियान प्रधान शौकत अली गिरफ्तार, यशवीर महाराज के प्रदर्शन की चेतावनी के बाद हुई कार्रवाई

 

मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने नोएडा ट्रैफिक सेल एवं जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यों का स्थलीय औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओएसडी महेन्द्र प्रसाद, ट्रैफिक सेल एवं जन स्वास्थ्य विभाग के महाप्रबन्धक एसपी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक विश्वास कुमार त्यागी, परियोजना अभियन्ता गौरव बंसल, परियोजना अभियन्ता (जन आरके शर्मा तथा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

मुज़फ्फरनगर में युवक का अपहरण, जेब से 20 हज़ार छीने, 75 हज़ार ऑनलाइन भी वसूले

 

निरीक्षण के दौरान सीईओ ने सेक्टर-62-63 की सड़क के चौड़ीकरण में आ रहे टाॅयलेट को तोड़कर तत्काल हटाने के निर्देश दिए। वहीं एनएच-9 से सेक्टर-62 व 63 के मध्य प्रवेश मार्ग का सड़क चौड़ीकरण कर पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ का निर्माण करने, मेट्रो स्टेशन के समीप खाली भूमि में पार्किंग के निर्माण के साथ-साथ क्योस्क का निर्माण करने, एनएच-9 के साथ-साथ सेक्टर-63 के मार्ग का छिजारसी तक चौड़ीकरण करने के निर्देश उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।

 

 

संभल हिंसा के आरोपितों की 5 राज्यों में तलाश, कारतूसों के तस्करों की भी छानबीन जारी

 

 

इसके अलावा सीईओ ने सेक्टर-62 में एनएच-9 के साथ-साथ स्थित ग्रीन बैल्ट में हो रहे अतिक्रमण व झुग्गी-झोपड़ी को तत्काल हटाने के साथ ही ग्रीन बैल्ट को विकसित करने के निर्देश दिए। वहीं शहर की कई सड़कों पर विभिन्न कंपनियों द्वारा कराई जा रही अवैध पार्किंग की सर्वे समस्त वर्क सर्किल द्वारा करा कर इसकी रिपोर्ट दस दिन में प्रस्तुत करने, सेक्टर-57 व 22 के चौराहे पर कर्व स्टोन की तत्काल मरम्मत कराने, सेक्टर-62 में खोड़ा के आस-पास कई स्थानों पर पड़ी गंदगी की तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद में वाहन चोरों पर पुलिस का शिकंजा, चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय