नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर का कीमती आईफोन अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया। इस घटना के बाद इंजीनियर काफी सहमा हुआ है। उसने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा किया है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक सोसायटी में रहने वाले अखिलेश कुमार मिश्रा पुत्र गिरजा शंकर मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसका कीमती आईफोन, रॉयल नेक्स सोसायटी के सामने से लूट लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीड़ित ने कहा कि करीब 20 वर्षों से रेलवे और विभिन्न मेट्रो के निर्माण से जुड़ा हैं। वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में कार्य करता है। उसने बताया कि काफी अरमान से कुछ दिन पूर्व ही नया आईफोन-15 खरीदा था। वह इस घटना के बाद काफी डरा हुआ हैं। पीड़ित के अनुसार जहां पर घटना हुई वहां के आसपास की सोसायटी में लगे कैमरे ठीक से काम नहीं कर रहे थे। कुछ कैमरो में बदमाश कैद हुए हैं, लेकिन उनकी बाइक का नंबर स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने पुलिस और विभिन्न सोसायटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के लोगों से मांग की है कि सोसायटी के बाहर अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगाए जाएं, ताकि इस तरह की वारदात करने वालों की आसानी से पहचान हो सके। पीड़ित ने कहा कि उसके साथ हुई घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करें।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले मे चितरंजन त्रिपाठी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने बच्चों को स्कूटी से छोड़ने के लिए स्कूल जा रहे थे। जब वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर घर वापस आ रहे थे, तो अज्ञात बदमाशों ने एस सिटी सोसायटी के सामने उनके गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाश मौके से भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।