Thursday, September 19, 2024

बंगलादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया ने किया मोदी को टेलीफोन, मोदी ने समर्थन जताया

नयी दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बंगलादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से टेलीफोन पर बातचीत की जिसमें उन्होंने लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बंगलादेश के लिए भारत का समर्थन दोहराया तथा बंगलादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता से अवगत कराया।

श्री मोदी ने बातचीत में लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बंगलादेश के लिए भारत के समर्थन की पुष्टि की। उन्होंने विभिन्न विकास पहलों के माध्यम से बंगलादेश के लोगों का समर्थन करने की भारत की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने बंगलादेश में हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के महत्व को भी रेखांकित किया। प्रो. यूनुस ने बदले में आश्वासन दिया कि अंतरिम सरकार बंगलादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यक समूहों की सुरक्षा, सुरक्षा को प्राथमिकता देगी।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

श्री मोदी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, “बंगलादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस से एक टेलीफोन कॉल प्राप्त हुआ। मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बंगलादेश के लिए भारत का समर्थन दोहराया। प्रो यूनुस ने बंगलादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, सुरक्षा का आश्वासन दिया।”

दोनों नेताओं ने संबंधित राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की।

बाद में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने नियमित ब्रीफिंग में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बयान सहित बंगलादेश पर विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि बंगलादेश में अंतरिम सरकार बन गयी है। हम दोनों देशों के हित में उनसे बात कर रहे हैं। बंगलादेश में शांति, सुरक्षा एवं विकास की यात्रा चले, इस पर बल दे रहे हैं। जहां तक अल्पसंख्यकों की स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। ढाका में भारत के उच्चायुक्त ने अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार से मुलाकात करके द्विपक्षीय मुद्दों के साथ साथ हिन्दुओं की सुरक्षा पर भी बात की है।

श्री जायसवाल ने कहा कि हमारा मानना है कि बंगलादेश में शीघ्रता से सामान्य स्थिति बहाल हो जाए और हिन्दू एवं अन्य अल्पसंख्यक सुरक्षित हों। हम यह भी मानते हैं कि हर सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने नागरिकों की रक्षा करे।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री जायसवाल ने कहा कि बंगलादेश में अभी भारतीय वीसा देने की सेवाएं सीमित अवस्था में चल रहीं हैं। जैसे ही वहां सामान्य स्थिति बहाल होती है, भारतीय उच्चायोग में वीसा सेवाएं सामान्य रूप से बहाल हो जाएंगीं। एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने परोक्ष रूप से स्वीकार किया कि भारत एवं अमेरिका के बीच बंगलादेश की घटनाओं को लेकर संवाद हुआ है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय