मेरठ। रविवार की मध्यरात्रि से बहनों को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। परिवहन निगम ने शनिवार यानि आज से 22 अगस्त तक विशेष बसों के संचालन की कार्य योजना बनाई है।
भैंसाली डिपो के एआरएम एसपी सिंह ने बताया कि विभाग को आदेश आ गया है। 18 अगस्त की मध्य रात्रि से लेकर रक्षा बंधन वाले दिन 19 अगस्त की मध्य रात्रि तक रोडवेज बसों में महिलाएं नि:शुल्क यात्रा करेंगी। महिलाओं को जीरों बेलेंस का टिकट दिया जाएगा। पर्व को लेकर आज से 22 अगस्त तक विशेष कार्य योजना बनाई गई है।
हर मार्ग पर अधिक से अधिक बसों का संचालन किया जाएगा। लंबी दूरी की बसों को कम करके उन्हें लोकल मार्गों पर लगाया गया है। बिजनौर मार्ग से सबसे अधिक बसें लगाई गई हैं। रोडवेज बेडे़ की सभी बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा। रात्रि में भी हर स्थान की बसें मिलेगी। जहां भी सवारी होंगी, वहीं पर बसें भेजी जाएगी। कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन योजना भी चलाई गई है।