नोएडा। राखी या रक्षा बंधन का त्यौहार कल यानि 19 अगस्त को मनाया जायेगा। इस दिन बहने आने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें मिठाई खिलाती है। त्यौहार के आते ही कुछ दुकानदार मिलावटी खाद्य वस्तुओं को बेचकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने में जुटे रहते हैं।
ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में आ गया है। रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावट को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर दूध व दूध से बनी कई वस्तुओं को नष्ट करने के साथ ही उनके नमूने जांच के लिए संग्रहित किए। इस कार्यवाही से दूध से बनने वाली वस्तुओं के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
सहायक आयुक्त खाद्य-2 सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार एवं विजय बहादुर पटेल की टीम द्वारा ग्रेटर नोएडा के खानपुर स्थित कृष्णा स्वीट से रसगुल्ला और डोडा बर्फी का नमूना संग्रहित करते हुए बिक्री के लिए रखी गई लगभग 200 किलोग्राम दूषित मिठाई को नाले में फेंक कर नष्ट कराया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह एवं अमर बहादुर की टीम द्वारा यमुना अथॉरिटी क्षेत्र के ओमेगा मार्केट स्थित बीकानेरी स्वीट से पनीर का नमूना लिया गया तथा सेक्टर-38 नोएडा स्थित रिलायंस रिटेल स्टोर से रंगीन साबूदाना पापड़, साबूदाना, पनीर व दाल के नमूने लिए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी से ओपी सिंह एवं विशाल गुप्ता की टीम द्वारा सूरजपुर स्थित ओम अग्रवाल स्वीट से रसगुल्ला एवं गुलाब जामुन का नमूना लिया किया गया। इसके अलावा सेक्टर-63 नोएडा स्थित केवी लिवर फूड से बिस्किट एवं नमकीन का नमूना संग्रहित किया गया है। उन्होंने बताया कि संग्रहित किए गए नमूनों को प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।