सहारनपुर। कुष्ठ रोग से जिले को मुक्त कराने के लिए दो सितंबर से 15 सितंबर के बीच 14 दिवसीय कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि कुष्ठ रोग को लेकर समाज में अनेक भ्रांतियां व्याप्त हैं। इसलिए स्वास्थ्य कर्मी लोगों में इन भ्रांतियों को दूर करें और उन्हें जागरूक करें।
अन्य बीमारियों की तरह यह भी एक बीमारी है और इसकी जांच और इलाज की सुविधा स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह अभियान जिले के सभी ब्लॉकों व शहरी क्षेत्रों में चलाया जाएगा।
इस दौरान आशा कार्यकर्ता और पुरुष सहयोगी की टीम घर-घर जाकर संभावित लक्षणों वाले कुष्ठ रोगियों को चिह्नित करने का काम करेंगी। आशा कार्यकर्ता द्वारा महिलाओं की और पुरुष कर्मी द्वारा पुरुषों की जांच की जाएगी।