गाजियाबाद। मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर अबूपुर गेट के पास कच्चे रास्ते पर सड़क किनारेे सो रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर डंपर को कब्जे में ले लिया।
मूलरूप से जनपद अलीगढ़ स्थित इस्लामाबाद निवासी 35 वर्षीय समी उर्ररहमान किसी कार्य के लिए मोदीनगर आए थे। बताया गया कि सुबह समी उर्ररहमान निवाड़ी के अबूपुर गेट स्थित एक कच्चे रास्ते के पास सो रहे थे। तभी एक बेकाबू डंपर ने समी को कुचल दिया। हादसे में समी की मौत हो गई।
समी के भाई रजी उर्ररहमान ने पुलिस को घटना की तहरीर दी। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।