मुजफ्फरनगर। इन दिनों जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही हैं। जिले के जैन कन्या इंटर कालेज में पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर हल करते समय अभ्यर्थी अंकित कुमार को अचानक से बुखार, उल्टी और चक्कर आने लगे। मौके पर उपस्थित कक्ष के अध्यापकों ने घटना की सूचना 108 पर कॉल करके दी तभी मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के कर्मचारी ईएमटी सूरज सिंह ने पीडि़त को एम्बुलेंस में बैठाया और प्राथमिक उपचार देते हुए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।
108 व 102 एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर राजेश रंजन ने कहा कि जिले की 108 एंबुलेंस को हॉटस्पॉट पर खड़ी होने से मरीज तक पहुंचने में कम समय लग रहा हैं, जिससे पीडि़त व्यक्ति को कम समय में अस्पताल पहुंचाया जा रहा,और कहा मरीज को सिर्फ अस्पताल पहुंचाना ही नही बल्कि प्रशिक्षित स्टॉफ की देखरेख में रास्ते में ही प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल पहुंचाया जा रहा हैं।