मंसूरपुर-थाना पुलिस ने आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर प्रयोग किए जाने हेतु रिहायशी इलाके में स्थित दुकान से भारी मात्रा में पटाखे तथा आतिशबाजी बरामद की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।
सोमवार देर रात्रि थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मिल मंसूरपुर में स्थित दुकान प्रिन्सी जनरल स्टोर शिव मार्केट में अवैध रूप से भंडारण किए गए भिन्न भिन्न मार्का के अलग अलग पेटियों मे पटाखे रखे हुए हैं। इन पटाखों का प्रयोग आगामी त्यौहार दीपावली पर प्रयोग किया जाएगा।
जानकारी मिलते ही थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उक्त दुकान से पुलिस ने करीब पौने चार कुंतल की अलग-अलग छोटी-बड़ी पेटियों मे पटाखे व आतिशबाजी बरामद की। इन पेटीएम में साउंड रॉकेट, बुलेट बम, फुलझडी, हैड्रा बम, बिजली बम तथा कुछ खुले हुए पटाखे भी रखे हुए थे। पुलिस ने एक आरोपी कौशल कुमार पुत्र वेदप्रकाश निवासी शेखपुरा थाना खतौली को गिरफ्तार भी किया।
थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि इतने बड़े पैमाने पर रिहायशी इलाके में पटाखे रखे हुए थे। किसी भी समय कोई जनहानि या अन्य प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती थी।आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।