नोएडा। थाना सेक्टर-113 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह विदेश में रहती है। पीड़ित का आरोप है उसके भाई ने फर्जी हस्ताक्षर कर माता-पिता से मिलने वाला उसके हिस्से का मकान बेच दिया है। मकान बेचने का पैसा मांगने पर वह कई तरह के बहान बना रहा है।
पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि डेनमार्क में रहने वाली विभा शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके माता-पिता की नोएडा में अलग-अलग सेक्टरों में तीन प्रॉपर्टी है। माता-पिता की मौत के बाद विभा शर्मा, उनके भाई विनीत शर्मा प्रॉपर्टी के हकदार हुए।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि डेनमार्क में रहने वाली विभा शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके माता-पिता की नोएडा में अलग-अलग सेक्टरों में तीन प्रॉपर्टी है। माता-पिता की मौत के बाद विभा शर्मा, उनके भाई विनीत शर्मा प्रॉपर्टी के हकदार हुए।
आरोप है कि सेक्टर-122 स्थित एक मकान को उनके भाई ने फर्जीवाड़ा कर बेच दिया है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण से एनओसी लेने के लिए विभा के फर्जी हस्ताक्षर किए गए, जबकि इस दौरान वह डेनमार्क में थी।
इसके बाद विनीत शर्मा ने सेक्टर-122 स्थित मकान को सेक्टर-50 निवासी एक व्यक्ति को बेच दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।