नोएडा। महिलाओं को गंदी-गंदी गाली व अभद्र भाषा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में पकड़े गए दो आरोपियों ने जमानत पर छूटने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर अश्लील रील वायरल कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना सेक्टर-63 पुलिस ने आज दोनों को पुनः गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई। जिसमें पिंटू बैरागी उर्फ चीता उम्र 24 वर्ष पुत्र महेंद्र बैरागी तथा शेरपाल बैरागी उर्फ शेर उम्र 35 वर्ष पुत्र राजीव बैरागी निवासी ग्राम बहलोलपुर 7 सितंबर को महिलाओं के साथ अभद्र भाषा करने के आरोप में अपनी गिरफ्तारी के बाद जिला अस्पताल में मेडिकल के दौरान एक वीडियो बनाई, तथा जमानत पर आने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उन्होंने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों का पुनः गिरफ्तार कर लिया है।