मुरादनगर। दहेज में 10 लाख रुपए ना मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर जबरन निकाल दिया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच श्ुारू कर दी है।
थानाक्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी रीना की शादी संचित निवासी गांव कक्केपुर थाना सरुरपुर जिला मेरठ के साथ विगत 11 दिसम्बर 2020 को हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से कम दहेज के लिए विवाहिता को प्रताडि़त किया जाने लगा। काफी समय से दहेज में 10 लाख रुपए की डिमांड की जा रही है।
आरोप है कि 6 अगस्त को ससुराल में पीडि़ता के साथ मारपीट की गइ। बाद में जबरन निकाल दिया गया। किसी तरह महिला ने मायके आकर परिजनों को आपबीती सुनाई।
पीडि़ता ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जांचोपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।