आगरा। आगरा के नये जिलाधिकारी आईएएस अरविंद मलप्पा बंगारी ने आज रविवार शाम को चार्ज संभाल लिया है, इससे पहले 14 सितंबर 2013 को इन्होंने आगरा में ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर ज्वाइन किया था।
आगरा के पूर्व डीएम भानुचंद गोस्वामी को राहत आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है, उनकी जगह आईएएस अरविंद मलप्पा बंगारी को आगरा का डीएम बनाया गया था।
जनता सीधे मुलाकात करे, पर्यटक करेंगे फील गुड
डीएम अरविंद बंगारी मलप्पा ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि जनता उनसे सीधे अपनी समस्याओं को लेकर मिल सकती है, उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, सभी को साथ लेकर शहर का विकास करने के प्रयास किए जाएंगे।
आगरा पर्यटन नगरी है, इसलिए यहां जो भी पर्यटक आए वो अच्छा महसूस करे, इसके लिए काम किया जाएगा, शासन की योजनाओं को प्राथमिकता से लागू किया जाएगा।