बुलंदशहर। बुलंदशहर में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के बाद विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। वकीलों के दो गुटों के बीच अध्यक्ष का नाम बोर्ड पर लिखवाने को लेकर तनाव इतना बढ़ गया कि मामला पिस्टल तक पहुंच गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बार एसोसिएशन के चुनाव के बाद दो अध्यक्ष चुने गए। सोमवार को बोर्ड पर नाम लिखवाने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। बहस इतनी बढ़ गई कि गाली-गलौज और पिस्टल तानने की नौबत आ गई। मौके पर मौजूद किसी वकील ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में निर्माणाधीन पुलिया बनी हादसों का कारण, पेड़ से जा टकराई कार, एक की मौत, दो गंभीर
हाल ही में अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने वाले रविंद्र शर्मा वीडियो में पिस्टल लहराते नजर आए। उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष ने पहले हथियार तान दिया था। दूसरे पक्ष के अधिवक्ता सुमन सिंह राघव का आरोप है कि रविंद्र शर्मा ने उन्हें धमकाया और पिस्टल तान दी।
मथुरा आर्मी कैंटीन से पौने 2 करोड़ की धाेखाधड़ी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ़्तार
वीडियो में दिखाई दे रहे हथियार जब्त कर लिए गए हैं। दोनों पक्षों की शिकायत पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों पक्षों के 50-50 वकीलों को 5-5 लाख रुपये के मुचलके पर पाबंद किया गया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।