मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को शहर के जीआईसी मैदान में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। पंचायत में काफी भीड़ होने की संभावना है, इसकी वजह से जाम की स्थिति भी पैदा हो सकती है, जिस कारण शहर के आर्य समाज रोड और सर्कुलर रोड के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसी क्रम में एसडी पब्लिक स्कूल ने भी अपनी तीनों शाखाओं को बंद करने का निर्णय लिया है।
भारतीय किसान यूनियन द्वारा शुक्रवार को महावीर चौक के पास स्थित जीआईसी मैदान में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दूर-दराज से हजारों किसानों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। जिस कारण शहर के सरर्कुलर रोड और आर्य समाज रोड के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही एसडी पब्लिक के भी तीनों स्कूल, जिनमें एसडी पब्लिक स्कूल रोडवेज बस स्टैंड, एसडी पब्लिक स्कूल भोपा रोड और दा एसडी पब्लिक स्कूल जानसठ बाइपास शामिल है, सभी बंद रहेंगे।
बताया जा रहा है कि भले ही रोडवेज बस स्टैड वाली विंग को छोड़कर बाकी एसडी पब्लिक स्कूल्स धरना स्थल से विपरीत दिशा और दूर हों, लेकिन अधिकांश एसडी की बसों का संचालन जानसठ रोड, आर्य समाज रोड और सकुर्लर रोड से होता है, जिस कारण स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया।
इनके अलावा सर्कुलर रोड के एम.जी.पब्लिक स्कूल और आर्यसमाज रोड के स्कूल भी शुक्रवार को बंद रहेंगे।
डिग्री कॉलेज में होने वाली परीक्षा यथावत जारी रहेंगी।
शनिवार को खुलेंगे स्कूल
आपको ये भी बता दें कि महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से 10 फरवरी को स्कूल की छुट्टी होनी थी, उसे कैंसिल कर दिया गया है। यानि शुक्रवार के बजाए अब एसडी पब्लिक स्कूल की सभी शाखाएं शनिवार को खुलेंगी और पठन-पाठन का कार्य होगा।