Monday, November 25, 2024

मेरठ में प्रबंध निदेशक की उपभोक्ताओं से अपील: बरसात के मौसम में विद्युत सुरक्षा के प्रति बरतें सावधानियां

मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में मौसम विभाग द्वारा बारिश की चेतावनी के दृष्टिगत प्रबंध निदेशक ईशा दुहन (IAS) द्वारा आम जन-मानस से विद्युत सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतने की अपील की है। प्रबंध निदेशक ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि बरसात में पूरी सावधानी बरतें। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बरसात के

 

मौसम में विद्युत सुरक्षा के प्रति निम्न सावधानियां बरतें।
1. बिजली के खंभों को नहीं छुए।
2. बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को ना बांधे।
3. बिजली लाइनों के नीचे कोई भी कार्यक्रम आयोजित ना करे।
4. नए भवनों का निर्माण, बिजली लाइनों से उचित दूरी पर ही करायें।
5. खेत की मेड पर/खेत में यदि बिजली खंभा लगा है तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करें।
6. बिजली के खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत संबंधित फीडर इंचार्ज, अवर अभियन्ता, सब स्टेशन पर सूचना दें।
7. यदि बारिश में खंभे पर स्पार्क हो रही है और आस-पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचे व दूसरों को भी सावधान करें।
8. यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हों तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने से बचे।
9. ट्रांसफार्मर, लाइनो पर बम्बू से या किसी और चीज से कुंडी नहीं डाले, हेवी लाइनों पर रिसाव होने से व ग्राउंड होने से बड़ा हादसा हो सकता है।
10. किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करे।
11. यदि बारिश की वजह से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या सडक के ऊपर से नीची हो तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज, अवर अभियन्ता या फिर सब स्टेशन पर सूचना दे ताकि समय पर सुधार हों सके।
12. बिजली खंभों की चार दिवारी या बाउंड्रीवाल में अतिक्रमण ना करें, हादसा होने पर भारी नुकसान हो सकता है।
13. घर में उपकरण अच्छी क्वालिटी के ही उपयोग करें।
14. घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिग जरूर कराएं व अपने उपकरण को उससे जोड़े रखें।
15. अपने सभी स्विच, एमसीबी, इएलसीबी उच्च कोटि की ही लगायें।
16. बगैर जानकारी के किसी भी उपकरण को छूने या खोलने से बचें।
17. खेत के बाउंड्री तारो (fencing) को बिजली के पोलो से नहीं बांधे।

 

इस सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक द्वारा समस्त फील्ड अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं कि बारिश में तेज हवा में तारों पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए विद्युत लाईनों के आस-पास पेड़ों की छंटाई करना सुनिश्चित किया जाए। अधिकारियों को बारिश को लेकर पेट्रोलिंग तेज करने एवं जर्जर लाईनों की मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये हैं। विद्युत कर्मियों से बारिश के दौरान लाईनों पर कार्य करते समय सुरक्षा-सावधानियां बरतने के निर्देश दिये गये हैं।

प्रबंध निदेशक ने कहा है कि अधिक बारिश की स्तिथि में जल भराव के कारण सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत आपूर्ति सामान्य करने में कुछ समय लग सकता है इसलिए उपभोक्ताओं से अपील हैं कि धैर्य बनाए रखें एवं विद्युत आपूर्ति सामान्य करने में विभाग को अपना सहयोग प्रदान करे विद्युत आपूर्ति में व्यवधान से संबंधित जानकारी निकटतम बिजली कार्यालय के साथ-साथ विद्युत हेल्पलाइन नंबर 1912 पर दर्ज कराए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय