सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा खादी और ग्रामोद्योग आयोग (सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार) की स्फूर्ति योजनांतर्गत (परंपरागत उद्योगो के पुनसृजन हेतु निधि की योजना) गंगोह बी-कीपिंग एण्ड हनी प्रोड्यूसर क्लस्टर तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम लक्ष्मी ट्रेडर्स मसाला उद्योग एवं आटा चक्की गंगोह का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि शासन एवं प्रशासन द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए संचालित योजनाओं का लाभ दिलाते हुए हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि इन उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए केसीसी के माध्यम से लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने मधुमक्खी पालन में माइग्रेशन की समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए जिससे रोजगार एवं आय वृद्धि के साथ ही निर्यात को भी बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल को अवगत कराया गया कि पूरे उत्तर प्रदेश का 18 प्रतिशत शहद का उत्पादन सहारनपुर में किया जाता है। अजय कुमार सैनी की बी कीपिंग यूनिट द्वारा एक लाख किलोग्राम शहद का उत्पादन किया जाता है। निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक डॉक्टर राकेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह एवं संबंधित उपस्थित रहे।