मंसूरपुर। पुलिस ने 14 वर्षों से लापता चल रहे हिस्ट्रीशीटर को पुलिस को तलाश लिया वह मुजफ्फरनगर में अपने परिचित के घर पर रह रहा था। गांव बेगराजपुर निवासी राम गोपाल पुत्र महिपाल मंसूरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। पुलिस को पिछले 14 साल से उसकी तलाश थी।
सूचना के आधार पर मंसूरपुर पुलिस ने नई मंडी के अलमासपुर में रहने वाले राजीव के घर पर दबिश दी तो आरोपी राम गोपाल पुलिस को वहां मिल गया। पुलिस ने उसे थाने ले आई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कहीं नही गया। वह तो मुजफ्फरनगर में ई-रिक्शा चला रहा था। वह कोई अपराध भी नहीं कर रहा है। पुलिस ने बताया कि रामगोपाल के खिलाफ मंसूरपुर और सिखेड़ा थाने में विभिन्न धाराओं में नौ मुकदमे दर्ज हैं।
वह मंसूरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। फिलहाल वह अपराध नहीं कर रहा था। वह किसी अपराध में वांछित नहीं था। वह लापता चल रहा था। पुलिस को उसके बारे में कोई जानकारी नही मिल रही थी। उससे पूछताछ कर पूरी जानकारी की गई है। उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।