Thursday, April 3, 2025

मुजफ्फरनगर में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर,रुड़की रोड पर पालिका ने अपनी जमीन कराई खाली, सभासद की शिकायत पर हुई कार्रवाई

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद ने करीब एक साल से अवैध कब्जे में गई अपनी भूमि को सुरक्षित कराने के लिए बड़ा अभियान चलाया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पुलिस बल को साथ लेकर पालिका की भूमि पर किए अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया।

 

 

पालिका ने अवैध कब्जाधारियों को कब्जा हटवाने के लिये आठ दिन का समय दिया है, इसके बाद भी यदि भूमि खाली नहीं की गई तो बडी कार्यवाही के साथ मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी गई।

 

मिली जानकारी के अनुसार शहर के रूडकी रोड पर बिजली घर के सामने स्थित नगर पालिका परिषद् की भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा करते हुए अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कर लिया था, यहां पर 10-12 दुकानों का निर्माण हो जाने के बावजूद भी पालिका प्रशासन कुम्भकरर्णी नींद ही सोता रहा। पिछले दिनों वार्ड संख्या 15 की सभासद सुनीता देवी पत्नी प्रमोद कुमार ने इस मामले में शिकायत के बाद भी पालिका के निर्माण विभाग के अफसरों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने के बाद अधिशासी अधिकारी डा. प्रज्ञा सिंह को पत्र भेजकर नाराजगी जताई थी।

 

 

9 सितम्बर को भेजे गये पत्र में महिला सभासद ने साफ तौर पर आरोप लगाया था कि निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अखंड प्रताप सिंह रूडकी चुंगी कब्जे को लेकर गम्भीर नहीं हैं, जबकि शिकायत के बाद उनके द्वारा मौके पर जाकर खुद अवैध निर्माण को देखा गया था, लेकिन इसके बावजूद भी अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कोई भी कदम नहीं उठाया गया। सभासद की शिकायत के बाद ईओ ने एई निर्माण की टीम बनाकर अवैध हटवाते हुए पालिका की भूमि को सुरक्षित करने के निर्देश दिये। ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि पालिका लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अखंड प्रताप सिंह ने टीम के साथ पुलिस फोर्स की उपस्थिति में पालिका की भूमि पर किये गये अवैध निर्माण को बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कराने की कार्यवाही शुरू कर दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय