मेरठ। थाना परीक्षितगढ़ पुलिस ने फायरिंग की घटना में फरार चल रहे आरोपी को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। युवक अभिमन्यु पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम सोना थाना परीक्षितगढ मेरठ ने तहरीर दी कि आरोपी शुभम और अर्जुन द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की नियत से फायर किए गए। लेकिन वो किसी तरह से बच गया।
मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बरामद किये गुम हुए मोबाइल, स्वामियों को किये सुपुर्द, उनमे छाई ख़ुशी
इस मामले में थाना पुलिस ने आरोपी शुभम पुत्र श्रीपाल और अर्जुन पुत्र श्रीपाल निवासीगण ग्राम सोना थाना परीक्षितगढ मेरठ हाल पता गंगाविहार थाना गंगानगर मेरठ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। आज मुकदमा के आरोपी शुभम को ग्राम चितमाना शेरपुर से गिरफ्तार किया गया तथा शुभम उपरोक्त से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस मय एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25/37 शस्त्र अधि0 की वृद्धि अभियुक्त को बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।