Monday, September 23, 2024

सिग्नेचर ब्रिज से छात्र नदी में कूदा

नई दिल्ली| उत्तरी जिले के वजीराबाद स्थित सिग्नेचर ब्रिज से एक युवक ने यमुना नदी में छलांग लगा दी। युवक की पहचान लोनी के रहने वाले 18 वर्षीय अंश चौधरी के रूप में हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दिल्ली बोट क्लब की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया, जिसके बाद रविवार देर रात तक युवक का पता नहीं चल पाया है।

अंश चौधरी 12वीं कक्षा में पढ़ता था और यमुना विहार में कोचिंग सेंटर पढ़ने के लिए जाता था। शनिवार शाम को भी वह कोचिंग सेंटर के लिए निकला था, मगर बाद में पता चला कि उस दिन कोचिंग सेंटर की छुट्टी थी। अंश के भाई आकाश ने बताया कि उन्हें शनिवार शाम करीब सात बजे सूचना मिली कि अंश ने सिग्नेचार ब्रिज से छलांग लगा दी और उसकी बाइक सिग्नेचर ब्रिज पर खड़ी है, जिसपर उसका मोबाइल फोन और बैग रखा है। इस सूचना पर उसके स्वजन सिग्नेचर ब्रिज पहुंचे जहां पता चला कि पुलिस बाइक और बरामद सामान तिमारपुर थाने ले आई है और वहां बोर्ड क्लब के गोताखोर उसे ढूंढने में लगे थे। रेस्क्यू आपरेशन में कैट्स एंबुलेंस, दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंचे और यमुना से अंश को ढूंढने में रविवार को पूर दिन जुटे रहे मगर उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। रविवार रात तक अंश चौधरी का कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस के मुताबिक अंश के मोबाइल में मिले कॉल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और उसे ढूंढने का प्रयास जारी है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय