Wednesday, September 25, 2024

केंद्र की पूंजीवादी नीतियों के विरोध में तीन दिवसीय धरना 26 से होगा- अंकुश चौधरी

मेरठ। आम आदमी पार्टी मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने प्रेस वार्ता में कहा आम आदमी पार्टी द्वारा 26 सितंबर से 28 सितंबर तक शहीदे आजम भगत सिंह जी की जयंती पर पर केंद्र सरकार की पूंजीवादी नीतियों, सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्था व निजी अस्पतालों/ स्कूलों में हो रही लूट के विरोध में मेरठ कमिश्नरी पार्क में तीन दिवसीय अनशन किया जाएगा।

अंकुश चौधरी ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार ने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लगभग 14 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज मोदी जी के पूंजीपति मित्रों का माफ कर दिया वहीं दूसरी ओर किसान बेबसी की जिंदगी जीने को मजबूर है उनकी फसलों को आवारा पशुओं ने बर्बाद कर दिया है। आपने कहीं सुना है किसी उद्योगपति ने आत्महत्या की हो लेकिन आए दिन आप देखते और सुनते हैं फला गांव के फला किसान ने संसाधनों के अभाव में, बुनियादी जरूरत के अभाव में, अपनी गरीबी के कारण कर्ज ना उतार पाने की वजह से आत्महत्या करली यह हमारे लिए बेहद पीड़ा दायक है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

अंकुश चौधरी ने कहा पश्चिम उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मेरठ में अन्य जिलों से भी हजारों लोग रोज इलाज कराने आते हैं मेरठ मेडिकल कॉलेज, प्यारेलाल अस्पताल तमाम सीएससी सेंटर, पीएससी सेंटर सब खस्ता हाल है ना दवाइयां उपलब्ध है ना डॉक्टर उपलब्ध है मजबूरन इन अव्यवस्थाओं के कारण लोगों को प्राइवेट अस्पतालो में इलाज कराने के लिए जाना पड़ता है और प्राइवेट अस्पताल लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं  इलाज के नाम पर, महंगी दवाइयो के नाम पर, महंगे टेस्टों के नाम पर और महंगी विजिट फीस के नाम पर, अनाप-शनाप चार्ज के नाम पर यह एक संगठित लूट है और इसी लूट के खिलाफ 2020 में मेरठ जिले के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों हो रही अनिमिताओ को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में हमने PIL दाखिल की हम यह लड़ाई कानूनी रूप से भी और सड़क पर भी लड़ने का काम कर रहे हैं हम और हमारे साथी इस लूट की खुली छूट का पुरजोर विरोध करते हैं गरीब इंसान जाए तो जाए कहां इलाज कराने आज यह बड़ा सवाल है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय