मेरठ। हाल में ही सहारनपुर से स्थानांतरित होकर आए दो पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर योगेश शर्मा और एसओ सत्येंद्र राय का मेरठ से तबादला कर दिया गया है।
माना जा रहा है कि दोनों ही पुलिस अधिकारी एसएसपी मेरठ के करीबी और चहेतों में थे। सहारनपुर से मेरठ ट्रांसफर होकर आए दोनों पुलिस अधिकारियों को मेरठ जोन से बाहर भेजा गया है।
[irp cats=”24”]
इसमें सत्येंद्र राय को ललितपुर और योगेश शर्मा को प्रतापगढ़ भेजा गया है। इस मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा का कहना है कि दोनों तबादले प्रशासनिक आधार पर किए गए है। दोनों का तबादला दूसरे जनपद में किए जाने के चलते कार्यमुक्त कर दिया गया है।