Friday, May 9, 2025

युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर की गई हत्या, गली में पड़ा मिला युवक का शव

नई दिल्ली, बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त दीपक कोली (21) के रूप में हुई है। मंगलवार सुबह घर से चंद कदमों की दूरी पर दीपक का शव गली में पड़ा हुआ मिला। उसके शरीर की कई हड्डियां टूटी हुई थीं। परिवार का आरोप है कि युवक को आरोपितों ने जबरन पेट्रोल भी पिलाया।

 

पुलिस इससे इंकार कर रही है। पुलिस ने बुधवार को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद युवक का शव परिवार के हवाले कर दिया है।

पुलिस ने मामले में दो लड़कों को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपितों ने कहासुनी हो जाने के बाद दीपक की पीट-पीटकर हत्या की है। मामले की जांच फिलहाल जारी है।

 

पुलिस के मुताबिक दीपक अपने परिवार के साथ जय विहार, बापरौला, रणहौला इलाके में रहता था। इसके परिवार में दो बड़े भाई सौरव (27) और चिंटू (25) हैं। 15 दिन पूर्व ही दीपक की मां दुर्गा देवी की बीमारी के बाद मौत हुई थी। दीपक फिलहाल बेरोजगार था। बहन कविता ने बताया कि सोमवार को दीपक के पड़ोस से एक बारात जाना थी।

 

बुलावा न होने के बाद भी उसके दोस्त जबरन दीपक को बारात में अपने साथ डाबड़ी ले गए। इसके बाद वह रात को घर नहीं लौटा। मंगलवार सुबह करीब 8.00 बजे दीपक के एक दोस्त की मां ने उसके अचेत अवस्था में सूनसान गली में पड़े होने की खबर दी। परिवार फौरन वहां पहुंचा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल भेज दिया गया। दीपक के दोस्तों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दो लड़कों को हिरासत में लिया है। फिलहाल किस बात पर दीपक का आरोपितों से झगड़ा हुआ था, उसका खुलासा नहीं हो पाया है।

 

पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ जारी है। बाकी लड़कों की तलाश की जा रही है। फिलहाल बस इतना ही पता चला है कि तू-तू-मैं-मैं के चक्कर में दीपक को पीटा गया। पुलिस दोनों लड़कों के अलावा दीपक के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय