Thursday, November 21, 2024

नोएडा के महर्षि विश्वविद्यालय के हॉस्टल में छात्रों के दो गुट में हुई मारपीट में सात गिरफ्तार

नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-104 स्थित महर्षि विश्वविद्यालय के एक हॉस्टल में छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज सात छात्रों को गिरफ्तार किया है। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कुछ लोगों ने रैगिंग का आरोप लगाते हुए भी वीडियो को शेयर किया है।

सहारनपुर मंडल में गन्ना किसानों का 254 करोड़ बकाया, कमिश्नर ने कहा- DM सख्ती से कराये वसूली

जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-104 स्थित महर्षि विश्वविद्यालय के अंदर हॉस्टल के कमरे में छात्रों के बीच मारपीट होने की वीडियो मंगलवार को वायरल हुई है। पुलिस ने जांच करने के उपरांत यह पाया गया कि यह वीडियो एक माह पुराना है। घटना के संबंध में विश्वविद्यालय प्रबंधन व प्रशासन द्वारा थाने पर कोई सूचना नहीं दी गई थी। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने वायरल वीडियो का स्वयं संज्ञान लेते हुए तत्परता से कार्रवाई की तथा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

एसडीएम की गाड़ी के बोनट पर ठुमके लगा रहे थे युवक-युवती, बजता रहा हूटर, वीडियो हुआ वायरल

इस मामले में सात अभियुक्तों हर्षवर्धन शर्मा पुत्र राजेश कुमार शर्मा निवासी काका नगर जनपद शामली उम्र 20 वर्ष, अर्चित तिवारी पुत्र प्रवीण कुमार तिवारी निवासी विष्णु पुरी थाना नवाबगंज कानपुर उम्र 18 वर्ष, विशाल मिश्रा पुत्र जितेंद्र मिश्रा निवासी जनपद महाराजगंज उम्र 19 वर्ष, दीपांशु वर्मा पुत्र अनुराग वर्मा निवासी जनपद बाराबंकी उम्र 18 वर्ष, पीयूष कुमार पुत्र राजाराम निवासी जनपद सेखपुरा बिहार उम्र 20 वर्ष, विक्रम कुमार पुत्र वीरेंद्र नारायण देव निवासी जनपद गिरिडीह झारखंड उम्र 19 वर्ष तथा सुमित यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी बोकारो झारखंड उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो अक्टूबर माह का है। इस मामले में स्कूल प्रशासन ने कुछ छात्रों को निलंबित किया था, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी थी।

https://royalbulletin.in/hallmarks-fake-center-was-also-running-in-mathura-now-the-real-center-will-file-a-case/252225
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय