मुजफ्फरनगर। मंगलवार को स्थानीय पूर्वी पाठशाला परिसर में जिला आचार्य कुल एवं सहयोग भारती फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मानव जीवन में योग की महत्ता पर संपन्न हुए विचार गोष्ठी कार्यक्रम में पधारे मुख्य वक्ता योगाचार्य अतुल कुमार शर्मा एवं विशेष वक्ता होती लाल शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य कुल ने अपने संबोधन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब व्यक्ति शांत चित्त होकर और बाहरी दुनिया से हटकर अपने अंतर चित्र में प्रवेश करके बैठता है और परम सत्ता से जुड़ता है तब उसे एक विशेष उत्साह उल्लास का अनुभव होता है।
ईश्वरीय चिंतन और ईश्वरीय कार्य से जुड़ने के बाद व्यक्ति को एक अलग प्रकार की ऊर्जा प्राप्त होती है यदि हम अपने जीवन में सब प्रकार की शंकाओं को हटाकर सकारात्मक चिंतन करें और ईश्वरीय कार्यों से जुड़ जाएं तथा प्रातः कालीन जागरण और प्रार्थना प्रार्थना के साथ सबके सुख की कामना से जुड़ जाएं तो निश्चित रूप से हम स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ते हैं।
इस अवसर पर सहयोग भारती फाउंडेशन अध्यक्षा ममता चौधरी, सचिव डॉ रजनीश कुमार, सह सचिव पूनम मार्शल, रेणुका जैमिनी, अनिल मलिक, सुशीला अग्रवाल, अंशु देवी, आचार्य सीताराम, राष्ट्रीय पुरस्कार अशोक कुमार गुप्ता, आकांक्षा शर्मा एवं अमिताभ शर्मा नेवी विचार गोष्ठी को संबोधित किया। कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में पौधारोपण करके नवनिर्मित संस्था का श्री गणेश किया गया।
गजाला व हरण लाल, सीमा ठाकुर, महबूब आलम, एडवोकेट रीता शर्मा, डॉक्टर सुनील शर्मा, उमा चौधरी, शैलेंद्र शर्मा, काजल जैन, रीमा चौधरी, ममता, रमन, रोमा अग्रवाल, पूजा सिंघल, डॉ अरुणा गर्ग, अलका सैनी, एडवोकेट साक्षी शर्मा सहित सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। उपस्थित जनों ने अपने वक्तव्य में पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन पर बल देते हुए कहा कि हमारी सनातन संस्कृति अरण्य संस्कृति कहलाती है इसलिए हमें अपने आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण करना चाहिए काकी हम अपने आसपास के वातावरण को अच्छा पर्यावरण दे सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य होती लाल शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य कुल ने की तथा संचालन सहयोग भारती फाउंडेशन की अध्यक्षा ममता चौधरी ने किया।