Sunday, April 27, 2025

अनुप्रिया पटेल के सुरक्षाकर्मी करते थे अपने ही MLA से दुर्व्यवहार, मंत्री ने विधायक की नाराजगी की दूर

मीरजापुर। विंध्याचल रोडवेज परिसर में त्रिकोण यात्रियों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रानिक बस और चार गोल्फ कोर्ट सेवा को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसके पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री ने नगर विधायक रत्नाकर मिश्र को साथ आने को कहा, लेकिन उन्होंने आने से इन्कार कर दिया। कारण पूछने पर विधायक ने कहा कि आपके साथ के लोग मुझे नहीं पहचानते। आपके सुरक्षाकर्मी मुझे दो बार हाथ लगाकर रोक दिए, फिर मंत्री ने उनका परिचय अपने सुरक्षाकर्मी से कराया। इसके बाद विधायक की नाराजगी शांत हुई और वे कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

24 घंटे दौड़ेगी गोल्फ कार्ट, पांच बार त्रिकोण यात्रा कराएगी इलेक्ट्रिक बस

[irp cats=”24”]

इलेक्ट्रिक बस दिन में पांच बार त्रिकोण यात्रा कराएगी। इसकी चार्जिंग के लिए रोडवेज में व्यवस्था की गई है। वाहन चलाने के लिए प्रशिक्षित वाहन चालक लगाए गए हैं। यह बस सुबह 10 बजे, दोपहर 12 बजे, दो बजे, शाम चार बजे व रात्रि आठ बजे चलेगा। वहीं गोल्फ कार्ट दिन भर श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहेंगे।

यह विंध्यवासिनी मंदिर की तरफ जाने वाली पुरानी वीआइपी मार्ग के गेट पर, न्यू वीआइपी गेट पर, बरतर तिराहा और रोडवेज के पास खड़े रहेंगे। गोल्फ कार्ट में पांच वृद्ध अथवा दिव्यांगजन बैठकर मंदिर तक जा सकेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय