उचाना – हरियाणा की हॉट सीट उचाना में बड़ा उलटफेर हुआ है , चौधरी देवीलाल के वंशज और प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तीन चरण की मतगणना के बाद छठे नंबर पर पहुंच गए है। उनकी पार्टी जेजेपी किसी भी सीट पर लीड नहीं कर रही है।
यहाँ कांग्रेस के बिजेंद्र सिंह 28547 वोट पाकर बीजेपी के देवेंद्र अत्री से 3431 वोट से आगे है। 9 राउंड में दुष्यंत चौटाला को केवल 5099 वोट मिली है।