नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शामली में धरना देने वाले किसानों को कहा है कि उन पर उनकी पूरी नजर है।
सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए जयंत चौधरी ने लिखा है कि बीते दिनों से मैं राजस्थान कार्यक्रम में हूं, लेकिन ध्यान शामली उत्तर प्रदेश में किसान पर है।
उन्होंने लिखा है कि स्वस्थ निजी चीनी मिल उद्योग से अर्थव्यवस्था और किसान को लाभ है । किसान कल्याण को प्राथमिकता देते हुए सरकार के नीतिगत प्रयास किसान को फसल के लाभकारी और उचित भुगतान के लिए है ।
जयंत चौधरी ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश सरकार किसान के प्रति संवेदनशील है और मुझे उम्मीद है कि प्रशासन सार्थक वार्ता के लिए पहल करेगा।