Saturday, April 19, 2025

ग्वालियर में लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा ट्रेन हादसा

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लोको पायलट की सूझबूझ से मंगलवार को बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। दरअसल, यहां मंगलवार को दोपहर में रेलवे ट्रैक पर रॉड रखकर एक मालगाड़ी को पलटाने का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि मालगाड़ी के लोको पायलट ने दूर से ही ट्रैक पर रॉड पड़ी देख ली और ब्रैक लगाकर ट्रैन को रोक दिया।

जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के बिरलानगर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक नंबर 3 पोल नंबर 1227/ 16-ए के पास ट्रैक पर एक लोहे की रॉड रखी हुई थी। यह थ्रू लाइन है। मंगलवार को दोपहर में यहां से तेज रफ्तार मालगाड़ी गुजरने वाली थी। मालगाड़ी की स्पीड 20 किलोमीटर/घंटा थी। इस वजह से लोको पायलट को रॉड नजर आ गई और समय रहते मालगाड़ी के ब्रेक लगा दिए। इससे हादसा होने से टल गया।

लोको पायलट ने तत्काल ग्वालियर स्टेशन के कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। फिलहाल जीआरपी ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने बताया कि ट्रैक पर चौकोर रॉड रखी हुई थी। जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  ममता के बयान पर सुधांशु त्रिवेदी का पलटवार, कहा- राज्यों को केंद्र का कानून लागू करने से इनकार का हक नहीं
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय