Thursday, April 24, 2025

जौनपुर में सर्राफा व्यवसायी को सरेराह मारी गोली, हालत गंभीर

जौनपुर- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के चंदवक क्षेत्र में बुधवार शाम दुकान बंद कर कार से घर जा रहे सर्राफा व्यवसायी को उन्हीं की वाहन में बैठे बदमाश गोली मारकर फरार हो गया।


पुलिस के अनुसार क्षेत्र के चकरा गांव निवासी सर्राफा व्यवसायी विक्रांत सेठ (25) की कोइलारी बाजार में सर्राफा की दुकान है। वह रोज की भांति शाम को दुकान बंद कर अपनी कार से घर जा रहे थे कि बीच रास्ते में बदमाश कहाँ उनकी गाड़ी में बैठा पता नहीं चल पाया। वह अइलिया गांव के सामने पहुंचे ही थे कि बदमाश गोली मारकर गाड़ी से उतर भाग गया।


ग्रामीण भागते हुए बदमाश को देख कर गाड़ी के पास पहुंचे तो देखा कि ड्राइविंग सीट पर युवक लहूलुहान पड़ा है। पहचान होने पर पुलिस व परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष व परिजन इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

[irp cats=”24”]


घटना की जानकारी होने अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविंद कुमार वर्मा,कोतवाली केराकत संजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी पतरही धर्मेंद्र दत्त ,बजरंगनगर राजेश राम सहित अन्य पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। तीन साल पूर्व उक्त घायल युवक के साथ घर जाते समय कर्रा कॉलेज के पास बिहद्दर मोड़ पर भी लूट हुई थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय