Saturday, January 11, 2025

मीरापुर से सुम्बुल राणा सपा प्रत्याशी घोषित, रालोद से BJP नेता प्रमुख दावेदार, बसपा का भी प्रत्याशी बदलने की चर्चा

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी गठबंधन ने मीरापुर उपचुनाव में पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधू सुम्बुल राणा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है जिसके बाद बसपा द्वारा भी इस सीट से अपना पूर्व घोषित प्रत्याशी बदलने की चर्चा तेज़ है। इसी बीच इस सीट पर रालोद से एक बीजेपी नेता प्रमुख दावेदार माने जा रहे है।

 

पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू सुम्बुल राणा को प्रत्याशी बनाए जाने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पूर्व सांसद कादिर राणा के बेटे शाह मौहम्मद की पत्नी सुम्बुल राणा को टिकट मिलने से रालोद-भाजपा गठबंधन को कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है। सुम्बुल राणा पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधु होने के साथ-साथ बसपा के वरिष्ठ नेता बाबू मुनकाद अली की पुत्री भी है।

 

गुरूवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीरापुर उपचुनाव के लिए सभी दावेदारों से अलग-अलग मुलाकात की और उनके दावों की सत्यता जानी। मीरापुर उपचुनाव के लिए टिकट मांगने वालों में पूर्व सांसद कादिर राणा, उनके पुत्र शाह मोहम्मद, पार्टी के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी, जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष वसी अंसारी, माजिद सिद्दीकी, हाजी लियाकत समेत पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष इलम सिंह गुर्जर, मोरना के ग्राम प्रधान मिंटू आदि शामिल रहे।

सूत्रों के मुताबिक पूर्व सांसद कादिर राणा खुद अपने लिए या अपने बेटे शाह मोहम्मद के लिए टिकट की मांग कर रहे थे  और जिला बार संघ के अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, बच्ची सैनी आदि नेता उनकी पैरवी भी कर रहे थे। सांसद हरेंद्र मलिक व राकेश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष इलम सिंह गुर्जर के लिए टिकट की पैरवी कर रहे थे।

पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव और अलीम सिद्दीकी आदि वसी अंसारी के लिए टिकट मांग रहे थे। जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ने खुद के लिए टिकट की दावेदारी की थी, वही खतौली से बसपा के पूर्व प्रत्याशी माजिद सिद्दीकी भी अपने लिए टिकट चाह रहे थे। पार्टी का एक धड़ा हाजी लियाकत को एक बार फिर मौका देने की पैरवी कर रहा था। हाजी लियाकत बहुत मामूली अंतर से 2017 का विधानसभा चुनाव अवतार भड़ाना से हार गए थे।

दिनभर चली रस्साकसी के बाद अखिलेश यादव ने सुम्बुल राणा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। समाजवादी पार्टी द्वारा नए चेहरे पर दांव लगाने से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

गौरतलब है कि मीरापुर विधानसभा सीट पर 13 नवम्बर को उपचुनाव होना है। यहाँ आजाद समाज पार्टी ने जाहिद हसन को, तो बसपा ने शाहनजर को प्रत्याशी बनाया हुआ है, अब राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की इंतजार हो रही थी जिसमे सपा ने तो अपना प्रत्याशी उतार दिया है अब रालोद के प्रत्याशी का ही इंतज़ार हो रहा है।

सूत्रों के मुताबिक रालोद की तरफ से भी बीजेपी नेता और पूर्व सांसद राजपाल सैनी को मजबूत दावेदार माना जा रहा है। बताया जा रहा कि रालोद सुप्रीमों जयंत चौधरी ने उन्हें इशारा भी दे दिया है, आज- कल में उनके नाम की घोषणा कर दी जाएगी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी दो दिन पहले जयंत चौधरी से मिले थे और उन्हें बीजेपी की तरफ से राजपाल सैनी के नाम की सिफारिश भी की थी।

इनके अलावा सांसद चन्दन चौहान की पत्नी याशिका चौहान को भी मजबूत दावेदार माना जा रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित राठी, प्रभात तोमर और राम निवास पाल भी टिकट के मुख्य दावेदारों में शामिल है।

बसपा के भी अपना उम्मीदवार बदलने की चर्चा तेज़ है। यहाँ से दारा सिंह प्रजापति, रणवीर सैनी समेत बिजेंद्र सिंह में से किसी को प्रत्याशी बना दिए जाने की चर्चाएं है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!