Saturday, May 10, 2025

नोएडा प्राधिकरण के 200 करोड़ एफडी फ्रॉड का 25 हजारी इनामी हवाला कारोबारी गिरफ्तार

नोएडा। नोएडा विकास प्राधिकरण के 200 करोड़ के एफडी फ्रॉड के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी हवाला कारोबारी को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम राहुल है। राहुल ने ही प्राधिकरण के खातों से तीन करोड़ 90 लाख रुपये नोएडा के अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराए थे।
इसके बाद गुजरात और चंपारण के हवाला कारोबारी की मदद से 10 फीसदी कमीशन देकर रकम निकलवाई गई थी। इस गिरोह के अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी का असली नाम गौरव शर्मा है, जो काफी समय से अपनी पहचान छिपा कर राहुल मिश्रा के रूप में जाना जा रहा था।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि नोएडा पुलिस लंबे समय तक फरार रहने के चलते गिरफ्त में आए आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके पास से एक आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, एक डेबिट कार्ड, सात क्रेडिट कार्ड और मोबाइल बरामद हुआ है।
आशंका जाहिर की जा रही है कि आरोपी के मोबाइल में फ्रॉड संबंधी कई अहम जानकारी मिलेंगी। नोएडा प्राधिकरण के सीएफओ मनोज कुमार की शिकायत पर 200 करोड़ के फ्रॉड के मामले में कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की गई थी। नोएडा पुलिस ने बीते माह गिरोह के सरगना मनु को भी गिरफ्तार किया था।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय