मोरना। शनिवार की सुबह सवेरे भोकरहेड़ी-मोरना मार्ग पर स्कूटी द्वारा कोचिंग क्लास में जा रही छात्रा आयुषी शर्मा ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट मे आ गई, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गई, घायल को परिजनों द्वारा निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया, पुलिस द्वारा पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया्, पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक से पूछताछ शुरू कर दी है।
भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला कुँवापट्टी निवासी 20 वर्षीय आयुषी पुत्री बिजेंद्र शर्मा देहरादून मे स्थित कॉलिज की बीएससी की छात्रा थी, सुबह सवेरे आयुषी स्कूटी द्वारा मुजफ़्फरनगर जा रही थी। मोरना मार्ग पर गांव छछरौली मे वज़ीराबाद मोड़ पर वह ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट मे आ गई, तेज टक्कर लगने से स्कूटी के परखच्चे उड़ गये व हेलमेट पहने आयुषी सड़क पर गिर कर घायल हो गई।
उपस्थित ग्रामीणों के अनुसार बार बार सूचना देने पर भी एम्बुलेंस नहीं आई। मौके पर आये परिजन घायल छात्रा को बेगराजपुर स्थित निजी अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया, आयुषी अपनी ननिहाल भोकरहेड़ी मे नाना शिवकुमार शर्मा के साथ रहती थी।
आयुषी के पिता बिजेंद्र शर्मा कांधला क्षेत्र के गांव खंदरावली के निवासी हैं, आयुषी की माता संगीता की मौत हो गई थी, जिसके बाद आयुषी व उसकी बहन विशाखा अपनी ननिहाल में रह रही थी, बड़ी बहन विशाखा की शादी हो चुकी है, आयुषी की मौत से नाना व मामा पंकज, प्रीतवर्धन का रो रोकर बुरा हाल है, मृतका आयुषी के शव का शुक्रतीर्थ श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया ।