शामली। जनपद में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री जो फुलझड़ी के नाम पर संचालित हो रही थी, तेज धमाकों के साथ उड़ गई। लगातार चार धमाकों ने पूरी फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।
दरअसल आपको बता दें कि शामली जिले के कांधला देहात में शाहनवाज पुत्र निसार निवासी मौहल्ला रायजादगान कांधला की फूलझडी बनाने की फैक्ट्री है। दीपावली को लेकर फैक्ट्री में दर्जनों मजदूर रात दिन कार्य कर रहे हैं। फैक्ट्री में बडा स्टॉक लगा हुआ था। मंगलवार की सुबह में करीब 10 बजे जब मजदूर कार्य कर रहे थे तब वहां स्टॉक में तेज धमाका हुआ जिसके बाद मजदूर वहां से भाग गए। देखते ही देखते फैक्ट्री में एक के बाद एक तीन अन्य धमाके हुए जिससे आसपास का पूरा क्षेत्र दहल गया और लोगों में हडकंप मच गया। धमकों के साथ ही फैक्ट्री में आग लग गई। वहीं सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर जांच पडताल की।
एसपी रामेसवक गौतम का कहना है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।