Sunday, November 24, 2024

नशे के सौदागरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा : 1.5 करोड़ की एमडीएमए बरामद

जोधपुर। फलोदी की जिला स्पेशल टीम व लोहावट थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की 1.518 किलो एमडीएमए (मिथाइल एनेडियोक्सी मेथामफेटामाइन) बरामद कर एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपिताें को गिरफ्तार है। उनसे एक क्रेटा कार भी जब्त की गई है। इस वर्ष की यह सबसे बड़ी एमडीएमए की बरामदगी है।

फलोदी पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि बुधवार रात को लोहावट थाना क्षेत्र में जिला स्पेशल टीम की सूचना पर जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान स्लैब के तहत जिला स्पेशल टीम फलोदी के कांस्टेबल भगवानाराम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक क्रेटा कार जोधपुर से लोहावट के लिए रवाना हुई है, जिसमें भारी मात्रा में एमडीएमए पदार्थ है। इस पर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी ब्रजराजसिंह के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम फलोदी को थाना लोहावट के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

टीम ने लोहावट कस्बा में रेलवे ओवरब्रिज के पास देणोक रोड पर क्रेटा कार को रूकवा कर चैक किया। कार में कैलाश खीचड़ उर्फ कैलाश शूटर पुत्र चंपाराम विश्नोई व नयाबेरा निवासी सोमराज पुत्र सुभागाराम मेघवाल मिले। कार में सवार कैलाश खीचड़ उर्फ कैलाश शूटर के पास मिले एक बैग को चैक किया गया तो बैग में प्लास्टिक की तीन थैलियों में भरा कुल एक किलो 518 ग्राम एमडीएमए मिला। इस पर उक्त ड्रग्स को जब्त कर दोनों आरोपिताें को गिरफ्तार किया गया। साथ ही ड्रग्स परिवहन में प्रयुक्त क्रेटा कार को भी जब्त किया गया।

मेवाड़ के तस्कर से जोधपुर में खरीदी एमडीएमए
पूछताछ में आरोपिताें ने बताया कि उन्होंने नशे का यह सामान मेवाड़ क्षेत्र के तस्कर से जोधपुर शहर में खरीदा था। पुलिस अब उस तस्कर की तलाश कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित कैलाश खीचड़ उर्फ कैलाश शूटर अपराधिक किस्म का नवयुवक है। वह लोहावट थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्व कुल 12 प्रकरण दर्ज है। आरोपित ने वर्ष 2017 में अपराध की दुनिया में कदम रखा। वर्ष 2017 में फलोदी थाना के चोरी के एक प्रकरण में जमानत होने के उपरांत थाना फलोदी में मारपीट, जानलेवा हमला, राजकार्य बाधा, पुलिस पर फायरिंग, आगजनी, डकैती, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में लिप्त रहा।

वर्ष 2020 में जाम्बा पुलिस व 2021 में लोहावट पुलिस द्वारा आरोपित कैलाश खीचड़ को हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपित जमानत पर आने के उपरांत हर बार अपराध के दलदल धंसता रहा। आरोपित वर्ष 2023 व 2024 में पुलिस थाना सदर जिला गंगानगर में अवैध डोडा पोस्त के कुल दो प्रकरणों में जेल गया, जहां से जमानत पर आने के उपरांत उसने महंगे तथा अत्यंत खतरनाक अवैध ड्रग्स पदार्थ एमडीएमए की तस्करी शुरू की लेकिन जिला स्पेशल टीम फलोदी की निगरानी से नहीं बच सका और धरा गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय