Saturday, October 26, 2024

इंदौर में रोजगार मेले के माध्यम से 173 युवाओं को मिली नौकरी

इन्दौर। इंदौर जिले के रोजगार कार्यालय परिसर (जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के पास) पोलोग्राउंड में शुक्रवार को एक दिवसीय रोजगार मेला सम्पन्न हुआ। इस रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जैसे-मोजेक वर्क स्कील, जस्ट डॉयल, बालाजी एलुबुल्ट, झेहन इण्डिया, पंचशीला आरगेनिक, अल्ट्रोज टेक्नोलॉजी शामिल हुई। इन कम्पनियों में एचआर, केमिस्ट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, मार्केटिंग, कैशियर, सुरक्षा गार्ड, टेलीकॉलर, बेक ऑफिस, ट्रेनी, हाउस कीपर, डिलेवरी बॉय, रिसेपनिस्ट, हेल्पर आदि पदों के लिए 173 आवेदकों का कम्पनियों के प्रतिनिधि द्वारा साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन किया गया।

जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि रोजगार मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक जो की कक्षा आठवीं से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में उत्तीर्ण एवं तकनीकी योग्यता के आवेदक शामिल हुए। रोजगार मेले में कुल 10 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन किया गया, इस रोजगार मेले में कुल 263 आवेदकों(205 युवक एवं 58 युवतियों) ने पंजीयन कराया। जिसमें से कुल 173 आवेदकों (131 युवक एवं 42 युवतियों) का प्रारंभिक रूप विभिन्न पदों के लिए चयन किया गया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
129,386SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय